Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से रौंदा

हमें फॉलो करें IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से रौंदा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (23:31 IST)
शारजाह। आईपीएल (IPL-13) के 22वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 69 रनों से रौंद दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 16.5 ओवर में 132 रन ही बना सकी। मैच का आकर्षण हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो (97 रन) रहे। मैच के हाईलाइट्‍स... 

132 रनों पर पंजाब ढेर : जीत के लिए 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 16.5 ओवर में 132 रनों पर ही धराशायी हो गई। सबसे ज्यादा 77 रन निकोलस पूरन ने ठोंके। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि खलील अहमद और नटराजन ने 2-2 विकेट आपस में बांटे।  

15 ओवर में पंजाब ने 126 रन पर 8 विकेट खोए : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है। पंजाब को 30 गेंदों में 76 रनों की दरकार है। क्रीज पर मौजूद रवि बिश्नोई और शेल्डर कॉटरेल को अपना खाता खोलना बाकी है। निकोलस पूरन 37 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्के की विस्फोटक पारी खेलकर 77 रन पर पैवेलियन लौटे हैं। मनदीप सिंह 6 और मुजीर्बुर रहमान 1 रन ही बना सके।
पंजाब का 15 ओवरों के बाद स्कोर 126/8। 
 
11 ओवर में पंजाब का स्कोर 105/4 : पंजाब की हालत इस वक्त काफी खस्ता है। 11 ओवर में उसने 4 विकेट खोकर 105 रन ही बनाए हैं। विकेट के एक छोर पर निकोलस पूरन (64) और मनदीप सिंह (0) पर नाबाद हैं। इससे पहले पंजाब ने अपना सबसे कीमती विकेट कप्तान केएल राहुल का खोया, जो सिर्फ 11 रन ही बना सके। उन्हें अभिषेक शर्मा ने अपना निशाना बनाया। राहुल के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल भी 7 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। 

पंजाब की खराब शुरुआत : पंजाब की काफी खराब शुरुआत रही। 11 रन के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल (9) के आउट होने के बाद 31 रन पर पंजाब ने दूसरा विकेट सिमरन सिंह (11) के रूप में गंवाया। मयंक रन आउट हुए जबकि सिमरन को खलील अहमद ने आउट किया। 5.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 45 रन। केएल राहुल 11 और निकोलस पूरन 13 रन बनाकर नाबाद हैं।
 
हैदराबाद ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए : जॉनी बेयरस्टो के 97 और कप्तान डेविड वॉर्नर के 52 रनों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 202 रनों का टारगेट दिया है। पंजाब के लिए रवि बिश्वास ने 3 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह 33 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे।

रवि बिश्नोई का मैच में तीसरा विकेट : रवि बिश्नोई ने अब्दुल समद (8) को आउट करके मैच में तीसरा विकेट झटका। बाद के बल्लेबाज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। मनीष पांडे (1), प्रियम गर्ग (0) और अभिषेक शर्मा (12) सस्ते में आउट हुए जबकि विलियम्सन 20 और राशिद खान 0 पर नाबाद रहे।
 
बेयरस्टो 3 रन से शतक चूके : रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर में हैदराबाद को दूसरा झटका दिया और जॉनी बेयरस्टो को शतक से वंचित कर दिया। 97 रन बनाने वाले बेयस्टो 16वें ओवर की चौथी गेंद में जब आउट हुए, तब स्कोर 2 विकेट पर 160 रन था।बेयरस्टो ने 55 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के अलावा 6 छक्के उड़ाए।
 
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा : हैदराबाद ने 16वें ओवर में पहला विकेट कप्तान डेविड वॉर्नर का गंवाया। रवि बिश्वास ने ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर (52) को मैक्सवेल के हाथों कैच करवाया। हैदराबाद का स्कोर 15.1 ओवर में 160 रन। वॉर्नर ने 40 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों के अलावा 1 छक्का जड़ा।
 
वॉर्नर और बेयरस्टो ने पंजाब के गेंदबाजों को फोड़ा : हैदराबाद की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब के गेंदबाजों को फोड़कर रख दिया है। हैदराबाद ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 138 रन बना लिए हैं। बेयरस्टो ने 44 गेंदों पर 7 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 81 और वॉर्नर ने 36 गेंदों पर 5 चौकों व 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए हैं। 

10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 100/0 : 10 ओवरों में हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के 100 रन बना लिए है। बेयरस्टो 53 और डेविड वॉर्नर 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बेयरस्टो ने 31 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। दूसरी तरफ वॉर्नर ने 29 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों के अलावा 1 छक्का लगाया। हैदराबाद की इस जोड़ी ने 16 पारियों में 1 हजार से ज्यादा रनों की भागीदारी की है, जिसमें 4 बार शतकीय और 5 बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई गई है।
webdunia

पावर प्ले में हैदराबाद ने बनाए 58 रन : कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पावर प्ले में शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिए है। यह सीजन में हैदराबाद का पावर-प्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। दोनों बल्लेबाज समान रूप से 26-26 रनों पर नाबाद हैं। वॉर्नर ने 19 गेंदों का सामना किया और 5 चौके लगाए जबकि बेयरस्टो ने 17 गेंदों में 4 बार गेंद को सीमा पार पहुंचाया। शारजाह का विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित होता आया है। 
 
पंजाब की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर : आईपीएल 13 में पहली बार केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर चल रही है। उसने अब तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 मैच में ही उसे जीत नसीब हुई है।
 
हैदराबाद की टीम छठे स्थान पर : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने फिलहाल छठे स्थान पर काबिज है। इस आईपीएल में उसने 5 मैचों में से सिर्फ 2 ही मैच जीते है। भुवनेश्वर कुमार जैसे नायाब तेज गेंदबाज के चोट के कारण आईपीएल से बाहर होने से टीम पर संकट गहरा गया है। देखना दिलचस्प होगा कि भुवनेश्वर के स्थान पर टीम में शामिल किए गए पृथ्वी यारा क्या गुल खिलाते हैं।
 
राहुल के नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएलराहुल इस आईपीएल में अलग ही अंदाज में नजर आए हैं। उनके नाम अब तक 1 शतक और 2 अर्धशतक हैं। मोहम्मद शमी की मौजूदगी के बावजूद पंजाब की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी है। 
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, के खलील अहमद और टी नटराजन। 
 
किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल (कप्तान) मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी और शेल्डर कॉटरेल।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-13 : KKR के राहुल त्रिपाठी ने कमाल का प्रदर्शन करके सपने को साकार किया