Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : पस्त दिल्ली-बेंगलुरु के बीच होगा वापसी का मुकाबला

हमें फॉलो करें IPL 2019 : पस्त दिल्ली-बेंगलुरु के बीच होगा वापसी का मुकाबला
, शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (17:17 IST)
बेंगलुरु। कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों बड़े स्कोर के बावजूद मिली दिल तोड़ने वाली हार से पस्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रविवार को अपने घरेलू मैदान पर उतार-चढ़ाव से गुजर रही दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल में लगातार 6ठी हार की शर्मिंदगी से बचना चाहेगी।
 
देश के स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में बेंगलुरु की कहानी आईपीएल के पिछले संस्करणों जैसी ही इस बार भी है और टीम अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पिछले 5 मैचों में सभी हारकर तालिका में आखिरी 8वें स्थान पर है। वहीं नए नाम और लोगो के साथ श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 5 मैचों में 2 ही जीत सकी है और 3 मैच हारकर वह भी 4 अंक ही कमा सकी है। दिल्ली अभी 5वें नंबर पर है।
 
दिल्ली और बेंगलुरु दोनों ही पिछले मैच हारने के बाद रविवार को मैच में उतरेंगी। दिल्ली को अपने घरेलू कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से पिछले मैच में 5 विकेटों से हार झेलनी पड़ी थी जबकि बेंगलुरु को केकेआर ने पिछले मैच में 5 विकेट से हराया। इस मैच में बेंगलुरु विराट की 84 और एबी डीविलियर्स की 63 रनों की बेहतरीन पारियों और 3 विकेट पर 203 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार गई।
 
इस मैच में टीम के गेंदबाजों ने सबसे अधिक निराश किया, जो बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर सके और विपक्षी टीम के आंद्रे रसेल ने 27 गेंदों में 7 छक्के जड़ते हुए पूरा मैच बदलकर रख दिया। इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाजों में टिम साउदी 4 ओवरों में 61 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए थे।
 
बेंगलुरु का बल्लेबाजी क्रम विराट और डीविलियर्स जैसे खिलाड़ियों से काफी मजबूत है जबकि पार्थिव पटेल भी टीम के शीर्ष स्कोरर हैं जिन्होंने 5 मैचों में 163 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्द्धशतक भी शामिल है। हालांकि टीम की बल्लेबाजी इन्हीं खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूमती है, वहीं गेंदबाजी में भी संतुलन की कमी दिखती है।
 
स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम के स्टार गेंदबाज हैं जिन्होंने अब तक 9 विकेट लिए हैं जबकि मोहम्मद सिराज 4 विकेट लेकर दूसरे सफल गेंदबाज हैं। पवन नेगी, मध्यम तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, उमेश यादव और अनुभवी मोईन अली ने भी काफी निराश किया है। इंग्लिश खिलाड़ी मोईन अब तक 5 मैचों में 1 विकेट ही ले सके हैं और कुल 42 रन बनाए हैं जिनमें 18 रन उनकी बड़ी पारी रही है।
 
दिल्ली की स्थिति बेंगलुरु से बेहतर दिखती है जिसने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की लेकिन वह फिर पटरी से उतर गई है और पिछला मैच उसे घरेलू मैदान पर ही गंवाना पड़ा। दिल्ली के पास पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे बढ़िया बल्लेबाज हैं।
 
हालांकि दिल्ली के ही रहने वाले धवन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखती है। आईसीसी विश्व कप में टीम के अहम खिलाड़ी धवन 43 और 51 रनों की 2 उपयोगी पारियों के बाद पिछले 3 मैचों में फ्लॉप रहे हैं और केवल 16, 30 और 12 रन ही बना पाए हैं।
 
हालांकि दिल्ली के पास कहीं बेहतर बल्लेबाजी क्रम है और वह किसी एक पर निर्भर नहीं है, वहीं गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा उसके सबसे सफल खिलाड़ी हैं। टीम को आईपीएल-12 के पहले सुपर ओवर में जीत दिलाने के बाद हीरो बने रबाडा अब तक 7 विकेट के साथ सबसे सफल हैं। क्रिस मौरिस, ईशांत शर्मा और नेपाली स्पिनर संदीप लामिचाने भी उपयोगी खिलाड़ी हैं जिन पर टीम को वापस जीत की पटरी पर लाने की जिम्मेदारी रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : राजस्थान के सामने केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती