Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : राजस्थान के सामने केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती

हमें फॉलो करें IPL 2019 : राजस्थान के सामने केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती
, शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (17:10 IST)
जयपुर। रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को जब कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में उतरेगी तो उसके सामने आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, रोबिन उथप्पा और शुभमान गिल जैसे लय में चल रहे बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती होगी।
 
जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और बेन स्ट्रोक्स जैसे गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अं‍तिम के ओवरों में अब तक काफी रन लुटाए हैं। ऐसे में चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ शुक्रवार को पॉवर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना पेश करने वाले आंद्रे रसेल (13 गेंदों में नाबाद 48 रन) को रोकने के लिए अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा।
 
राजस्थान के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक श्रेयस गोपाल रहे हैं जिन्होंने अपनी गुगली से विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर को चकमा देने के साथ 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए।
 
बेंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी राजस्थान की टीम में कई खामियां हैं जिसमें वे सुधार करना चाहेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस टीम ने अच्छी स्थिति में होने के बाद भी मैच गंवा दिया। स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे टीम के स्टार खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। इस आईपीएल का पहला शतक लगाने वाले संजू सैमसन, जोस बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की है।
 
सुनील नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला की अगुवाई में केकेआर का गेंदबाजी विभाग यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विकेट का फायदा उठाने की कोशिश करेगा। इस पिच पर स्पिनरों को अच्छा टर्न मिला है और गेंद नीची रही है।
 
बल्लेबाजों की शानदार लय के दम पर केकेआर इस विश्वास के साथ मुकाबले में उतरेगा कि उनकी टीम किसी भी स्थिति से जीत सकती है। दोनों टीमों को हालांकि गुलाबी नगरी में 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ भीषण गर्मी की चुनौती से निपटना होगा। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CSKvsKXIP : चेन्नई-पंजाब का मुकाबला, धोनी ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी