Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोलकाता नाइटराइडर्स- चेन्नई सुपरकिंग्स हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें कोलकाता नाइटराइडर्स- चेन्नई सुपरकिंग्स हाईलाइट्‍स
, गुरुवार, 3 मई 2018 (22:55 IST)
कोलकाता। शुभमन गिल के नाबाद 57 रनों की बदौलत कोलकाता नाइटराइर्डस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 17.4 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के मुख्य बिंदु... 
 
कोलकाता ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 180 रन
कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 17.4 ओवर में हासिल किया जीत का लक्ष्य 

16 ओवर में कोलकाता का स्कोर 155/4 
शुभमन गिल 55 और दिनेश कार्तिक 24 पर नाबाद 
कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंदों पर 23 रन की दरकार 
 
कोलकाता के बल्लेबाज चेन्नई पर हावी
शुभमन और दिनेश कार्तिक का जलवा
15वें ओवर में 21 और 16वें ओवर में 14 रन बने 
कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट आउट
हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह को बोल्ड किया 
11.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 97/4 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा
रवींद्र जडेजा ने सुनील नारायण का शिकार किया
सुनील नारायण ने 20 गेंदों पर 36 रनों की तेज पारी खेली
6.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 63/3 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा
रॉबिन उथप्पा 6 रन बनाकर आउट
केएम आसिफ ने उथप्पा को ब्रावो के हाथों कैच करवाया
4.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 40/2 

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा
क्रिस लिन 12 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
लुंगी ने लिन को वॉटसन के हाथों कैच करवाया
1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 12/1 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला 178 रनों का लक्ष्य 
20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 177/5 
महेंद्र सिंह धोनी 25 गेंदों पर 43 रनों पर नाबाद रहे 
मैच की अंतिम गेंद पर धोनी ने लगाया करारा चौका 
 
चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा
रवींद्र जडेजा को पीयूष चावला ने आउट किया
जडेजा का फ्लॉप शो जारी, केवल 12 रन बनाए 
19.5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 173/5 
webdunia
18 ओवर में चेन्नई का स्कोर 158/4
धोनी 36 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नाबाद 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा
अंबाती रायुडू 21 रन पर आउट 
सुनील नारायण ने रायुडू के डंडे‍ बिखेरे 
14.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 119/4 
 
12 ओवर में चेन्नई का स्कोर 103/3
रायुडू 7 और एमएस धोनी 1 रन पर नाबाद 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा
सुरेश रैना 26 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट
कुलदीप यादव की गेंद पर रैना का कैच जॉनसन ने लपका
11.3 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 101/3
webdunia
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा
शेन वॉटसन 25 गेंदों में 36 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
सुनील नारायण की गेंद पर वॉटसन को शिवम मावी ने लपका
10.2 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 91/2
6 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 57/1
वॉटसन और सुरेश रैना 9 रन पर नाबाद
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा 
फाफ डू प्लेसिस 15 गेंदों पर 27 रन पर आउट 
पीयूष चावला ने फाफ को बोल्ड किया  
5.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 48/1 
 
पांचवें ओवर में मिशेल जॉनसन ने 19 रन लुटाए
जॉनसन के ओवर में प्लेसिस और वॉटसन ने छक्के लगाए 

2 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18/0 
डू प्लेसिस 13 और वॉटसन 5 रन पर नाबाद 
 
चेन्नई की पारी की शुरुआत
शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस मैदान पर 
गेंदबाजी आक्रमण का भार मिशेल जॉनसन पर 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक बदलाव 
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नीतीश राणा बाहर 
कोलकाता ने राणा की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया 
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं 
 
अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर है 
चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 में से 6 मैच जीते और 2 हारे 
चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 12 अंक हैं 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छठे स्थान पर है 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 में से 4 मैच जीते हैं 
कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में फिलहाल 8 अंक हैं 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पृथ्वी शॉ में सचिन तेंदुलकर की झलक