आज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की भिडंत मुंबई इंडियंस से इंदौर शहर के होलकर स्टेडियम में होगी। यह दूसरा मौका है जब किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर को अपना होम ग्राउंड चुना है। पिछले साल भी किंग्स इलेवन पंजाब ने यहां 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्हें 2 में जीत और 1 में हार मिली थी। दिलचस्प बात यह है कि जिस टीम के खिलाफ किंग्स इलेवन हारी थी वह मुंबई इंडियंस ही थी।
यह सर्वविदित है कि क्रिस गेल को वह मैदान पसंद आता है जिसकी छोटी बाउंड्री हो और आउटफील्ड तेज हो। यह दोनों ही बातें इंदौर के होलकर स्टेडियम में है, छोटी बाउंड्री तो हैं ही साथ में आउटफील्ड तो इतना तेज कि मिस टाइम शॉट भी चौकों और छक्कों में तब्दील हो जाते हैं।
सिर्फ गेल ही नहीं, मुंबई इंडियंस के भी कई बल्लेबाज बल्ला भांजने की कोशिश में होंगे। खासकर रोहित शर्मा, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में इसी मैदान पर धुआंधार शतक लगाया था। वह भी ठीक वही सोच रहे होंगे जो किंग्स इलेवन पंजाब टीम के क्रिस गेल सोच रहे होंगे।
इंदौर में जब भी आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेला जाता है तो रनों की बारिश होती है। अब देखना यह है रनों की बारिश करने में पंजाब और मुंबई में से कौन बाजी मारता है।