चीन में पिछले 9 वर्षों में आया सबसे भीषण भूकंप, 127 लोगों की मौत व 700 से अधिक घायल

Webdunia
मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (22:51 IST)
worst earthquake in China : उत्तर-पश्चिमी चीन के पर्वतीय क्षेत्र में सोमवार मध्यरात्रि को आए 6.2 तीव्रता (6.2 magnitude) के शक्तिशाली भूकंप (earthquake) में कम से कम 127 लोगों की मौत हो गई और 700 से अधिक लोग घायल हो गए। यह चीन में पिछले 9 वर्षों का सबसे भीषण भूकंप है।
 
स्थानीय प्राधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भूकंप बाद के भी कई झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण गांसू में 113 और हिमालयी क्षेत्र के किनघई प्रांत में 14 लोगों की मौत हो गई। प्राधिकारी बर्फीले मौसम में बचाव अभियान चला रहे हैं।
 
किनघई प्रांत तिब्बत हिमालयी क्षेत्र से सटा हुआ है, जहां महाद्वीपीय प्लेटों के खिसकने के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बताया कि गांसू में 536 लोग घायल हुए जबकि किनघई में 182 लोग घायल हुए और 20 अन्य लापता हैं।
 
गांसू एवं किनघई प्रांतों में भूकंप : चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर गांसू एवं किनघई प्रांतों में भूकंप आया और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। इसके कुछ घंटों बाद मंगलवार को सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर पड़ोसी शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में भूकंप का दूसरा झटका आया।
 
'सीईएनसी' के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। गांसू और किनघई में बाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र लियुगोऊ शहर में था, जो गांसू में जिशिशान काउंटी से करीब 8 किलोमीटर दूर है। इस भूकंप से गांसू में 1,55,393 मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
 
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने व्यापक स्तर पर बचाव अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। शी ने स्थानीय प्राधिकारियों से घायल लोगों का तुरंत इलाज करने और भूकंप की स्थिति एवं मौसम में बदलाव पर बारीकी से नजर रखने को कहा।
 
बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित : भूकंप के कारण कई गांवों में बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। परिवहन मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि भूकंप के कारण 'पीली नदी' पर बने एक पुल में दरार आ गई है। रेलवे प्राधिकरण ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में यात्री एवं मालवाहक ट्रेन निलंबित कर दी है और रेलवे की पटरियों की सुरक्षा जांच का आदेश दिया है। यह चीन में पिछले 9 साल में आया सबसे भीषण भूकंप है। इससे पहले 2014 में युन्नान प्रांत में आए भूकंप में 617 लोगों की मौत हो गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा ने मोदी को सराहा, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग किया

LIVE: Operation Sindoor को लेकर वायुसेना का बड़ा बयान, ऑपरेशन अभी जारी है

सीजफायर के बाद भी इन मुद्दों को लेकर टेंशन में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान

CM योगी आदित्यनाथ ने शेयर किया पोखरण परमाणु परीक्षण से जुड़ा वीडियो, क्या है इसका अटल जी से कनेक्शन?

भारत पाकिस्तान सीजफायर से खुश हैं डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्या कहा?

अगला लेख
More