Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलन मस्‍क ने क्‍यों बताया पालतू कुत्‍ते को ट्विटर का नया CEO?

हमें फॉलो करें elon musk
, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (14:16 IST)
नई दिल्‍ली। एलन मस्‍क और पराग अग्रवाल के बीच की अदावत नई नहीं है, आपको याद होगा ट्विटर (Twitter) का मालिक बनने ही एलन मस्‍क ने सबसे पहले इसके सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्‍ता दिखाया था। कई बार ट्विटर पर दोनों के बीच तकरार और बहस भी देखी गई है।

अब एक बार फिर से एलन मस्‍क ने पराग अग्रवाल पर निशाना साधा है। हालांकि मस्‍क ने सीधेतौर पर पराग को कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्‍होंने ट्विटर पर जो लिखा है वो पराग की तरफ ही इशारा कर रहा है।

दरअसल, एलन मस्‍क के ताजा ट्वीट से दोनों के बीच की तकरार साफ नजर आ रही है। इस बार एलन मस्‍क ने अपने पालतू कुत्‍ते की फोटो को ट्विटर पर पोस्‍ट की है। कुत्‍ता एक कुर्सी पर बैठा है और इस तस्‍वीर के कैप्‍शन में एलन मस्‍क ने लिखा है- मिलिए टि्वटर के नए सीईओ से। यह पुराने वाले से काफी अच्‍छा है। बता दें कि ट्विटर के पिछले सीईओ पराग अग्रवाल ही थे। इसके बाद एलन मस्‍क ने ट्विटर खरीद लिया।

दरअसल, मस्‍क और पराग के बीच लंबे समय से यह तकरार चल रही है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने एक रिपोर्ट में बताया था कि नवंबर 2021 में जब टि्वटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने सीईओ पद छोड़ा और आईआईटी बॉम्‍बे के स्‍टूडेंट रहे पराग अग्रवाल को जिम्‍मेदारी सौंपी, उसके बाद से ही मस्‍क और पराग के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था। मस्‍क ने जब टि्वटर को खरीदने की बात कही तो भी पराग ने उन पर कटाक्ष किया था और इसी बात को आज तक मस्‍क अपने मन में दबाए बैठे हैं। अब कुत्‍ते की फोटो शेयर कर मस्‍क ने नए सीईओ को पुराने वाले से अच्‍छा बताया है, यह तंज सीधे पराग अग्रवाल की तरफ जा रहा है।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर तेज होगी जंग