नई दिल्ली। भारत में ट्विटर (Twitter) के यूजर्स को अपने खातों में ब्लू टिक निशान के लिए मोबाइल फोन के मासिक प्लान के तहत हर माह 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया मंच ने वेब के लिए ट्विटर ब्लू का दाम 650 रुपये और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए 900 रुपए रखा है।
ट्विटर ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद सत्यापित फोन नंबर के साथ ब्लू के ग्राहकों को ब्लू टिक दिया जाएगा।
सोशल मीडिया मंच ने वेब के यूजर्स के लिए सालाना प्लान पेश किया है। इसके लिए उपभोक्ताओं को 6,800 रुपए देने होंगे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma