बीजिंग। चीन ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए वैध वीजा धारकों और आवासीय परमिट वाले भारतीय नागरिकों को अस्थायी तौर पर प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है। इसके मद्देनजर भारत से चीन जाने वाली कई उड़ानें रद्द हो गई हैँ।
चीन के इस कदम की वजह से करीब 2,000 भारतीय पेशेवर चीन के शहरों में अपने काम पर नहीं लौट सकेंगे।
नई दिल्ली में स्थित चीनी दूतावास ने गुरुवार को कहा कि चीन ने वैध वीजा रखनेवाले या आवासीय परमिट रखनेवाले भारत से विदेशी नागरिकों को देश में प्रवेश देने पर फिलहाल अस्थायी तौर पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
दूतावास ने कहा कि यह रोक अस्थायी है क्योंकि चीन को महामारी से निपटने के लिए इस तरह के कदम उठाने होंगे। इस संबंध में आगे महामारी की स्थिति को देखते हुए घोषणाएं की जाएंगी। (भाषा)