रूस ने किया अतिरिक्त बलों को तैनात, पुतिन ने दिया शांतिपूर्ण समाधान का भी संकेत

Webdunia
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (10:00 IST)
कीव। यूक्रेन ने रूस के बढ़ते दबाव के बीच बुधवार को झंडा लहराकर राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन किया जबकि अमेरिका ने कहा कि रूस ने यूक्रेन की सीमा से बलों की वापसी की अपनी घोषणा के विपरीत क्षेत्र में कम से कम 7,000 और बलों को तैनात किया है। यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका अभी तक हकीकत में नहीं बदली है, लेकिन अमेरिका और उसके सहयोगियों का कहना है कि इसकी आशंका अब भी उतनी ही अधिक बनी हुई है।

ALSO READ: यूक्रेन पर हमला हुआ तो नाटो क्या करेगा
 
पश्चिमी देशों के अनुमान के अनुसार रूस ने यूक्रेन के पूर्व, उत्तर और दक्षिण में 1,50,000 से अधिक बलों को तैनात किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिया है कि वे संकट का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने वादा किया है कि अमेरिका भी संकट के राजनयिक समाधान का हर मौका देगा, लेकिन और बलों की तैनाती की खबर से मॉस्को के इरादे को लेकर संशय पैदा हो गया है।

ALSO READ: रूस-यूक्रेन संकट : कंट्रोल रूम से लेकर हेल्पलाइन नंबर और अतिरिक्त विमान तक, भारतीयों को यूक्रेन से निकालने की यह है तैयारी
 
इससे पहले रूस ने बुधवार को कहा था कि वह और अधिक सैनिकों तथा हथियारों को सैन्य अड्डों पर वापस ला रहा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें यह देखा जा सकता है कि बख्तरबंद वाहनों से लदी हुई एक मालगाड़ी क्रीमिया, काला सागर प्रायद्वीप से दूर एक पुल को पार कर रही है। रूस ने इस प्रायद्वीप को 2014 में अपने भू-भाग में मिला लिया था। उसने घोषणा की कि और टैंक इकाइयों को ट्रेन में रखा जा रहा है ताकि प्रशिक्षण अभ्यास के बाद उनके स्थायी अड्डे को वापस भेजा जा सके।

ALSO READ: बाइडन की चेतावनी, यूक्रेन पर अब भी हमला कर सकता है रूस
 
रूसी लड़ाकू विमानों ने बुधवार को बेलारूस के हवाई क्षेत्र में प्रशिक्षण उड़ानें भरी, जो उत्तर की ओर से यूक्रेन के पड़ोस में है, वहीं अर्द्धसैनिक बलों ने गोलीबारी का अभ्यास किया। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी देशों ने पाया है कि रूस ने यूक्रेन के निकट 7,000 अतिरिक्त बलों को तैनात किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने 'एबीसी न्यूज' से कहा कि हमने बलों की वापसी का कोई संकेत नहीं देखा है। वे (पुतिन) ट्रिगर दबा सकते हैं। वे इसे आज दबा सकते हैं, वे इसे कल दबा सकते हैं, वह इसे अगले सप्ताह दबा सकते है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

rg kar college rape murder case : डॉक्टरों का 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं ममता बनर्जी, फिर मांगी जनता से माफी

मेरठ : 2 साल के अफेयर का खौफनाक अंत, 25 साल के भतीजे के प्रेम में छली गई 40 साल की चाची, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Sukanya Samriddhi Yojana में 1 अक्टूबर से बड़ा बदलाव, जान लें वरना पछताएंगे

MG Windsor Electric : 1 साल तक फ्री चार्जिंग, 331 Km रेंज, सस्ती कार से मार्केट में आ जाएगी सुनामी

अखिलेश यादव ने लगाया BJP और सरकारी अधिकारियों पर अयोध्या में भूमि घोटाले का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

जयशंकर की खरी-खरी, आप हम पर टिप्पणी करिए पर खुद भी सुनने को तैयार रहिए

गुजरात के गांधीनगर में मेश्वो नदी में 8 लोगों की डूबने से मौत

इंदौर में सामुदायिक कैमरा निगरानी प्रणाली को हरी झंडी

चुनाव से पहले किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने हटाई प्‍याज-बासमती चावल की न्यूनतम निर्यात मूल्य सीमा

CM मान और सिसोदिया के गले लगे केजरीवाल, मां ने तिलक लगाकर किया स्वागत

अगला लेख
More