Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी के साहसी कदमोंं से खुश हुए अमेरिकी सांसद

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी के साहसी कदमोंं से खुश हुए अमेरिकी सांसद

भाषा

, शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (09:56 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने जम्मू-कश्मीर में संविधान के अस्थायी अनुच्छेद के प्रावधानों को रद्द करने के साहसी कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।
 
सांसद जॉर्ज होल्डिंग ने गुरुवार को सदन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और संसद ने जो कदम उठाए हैं उनकी आवश्यकता थी, वे क्षेत्र में दीर्घकालिक स्थायित्व के लिए जरूरी हैं और इनकी सराहना की जानी चाहिए।
 
रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर का दर्जा बदलने का कानून पारित करने के साथ ही उन प्रावधानों में भी बदलाव किया है जो आर्थिक विकास में बाधक थे और अलगाववाद की भावना को बढ़ावा देने वाले लगते थे।
 
उन्होंने कहा कि हाल तक, कश्मीर अनुच्छेद 370 से चलता था, जो एक पुराना कानून था जिसे भारतीय संविधान ने अस्थायी तौर पर मान्यता दी थी। अनुच्छेद 370 उन लोगों के लिए भले ही अच्छा हो जिनके राजनीतिक संपर्क थे, लेकिन यह लोगों को आर्थिक अवसर उपलब्ध नहीं कराता था।
 
होल्डिंग ने कहा कि भारतीय संविधान के अस्थायी प्रावधान ने ध्रुवीकरण का माहौल बनाया जिसका राजनीतिक दोहन किया गया और पिछले कुछ दशकों में हजारों लोगों ने आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवाई। इसलिए, मोदी सरकार को यह फैसला लेना था कि पुरानी नीति के साथ ही चला जाए या फिर क्षेत्र के वैधानिक दर्जे में बदलाव कर प्रगति के रास्ते पर बढ़े।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बेहतर के हकदार हैं और स्थिति को देखते हुए साहसी कदम उठाकर प्रधानमंत्री मोदी ने सही किया। जम्मू-कश्मीर के दर्जे में बदलाव को संसद द्वारा दो-तिहाई बहुमत से पारित किया गया जो सुधारों की आवश्यकता की जरूरत पर आम सहमति को दर्शाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपके व्हाट्सऐप मैसेज पर सरकार की नज़र क्यों है?