ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35 फीसदी टैरिफ, 1 अगस्त से लागू होगा
अमेरिका ने कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को एक पत्र लिखकर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में प्रवेश करने वाले कनाडाई उत्पादों पर 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे कनाडा की जवाबी कार्रवाई और चल रही व्यापार बाधाओं के जवाब में उठाया गया कदम बताया है।
ट्रंप ने पत्र में कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है कि मैं आपको यह पत्र भेज रहा हूं, क्योंकि यह हमारे व्यापारिक संबंधों की मजबूती और प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और यह भी कि अमेरिका ने इस बात पर सहमति जताई है कि वह कनाडा के साथ काम करता रहेगा, भले ही कनाडा ने अमेरिका से आर्थिक प्रतिशोध किया हो। इससे पहले अमेरिका ने फेंटेनाइल संकट से निपटने के लिए कनाडा पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया था।
ट्रंप ने पत्र में लिखा कि अमेरिका के साथ सहयोग करने की बजाय, कनाडा ने जवाबी टैरिफ लगा दिए। 1 अगस्त 2025 से, हम कनाडा से अमेरिका भेजे जाने वाले उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाएंगे, जो सभी सेक्टोरल टैरिफ से अलग होगा। इस टैरिफ से बचने के लिए यदि किसी माल को अन्य देशों के रास्ते भेजा गया तो उस पर भी यही टैरिफ लागू होगा। उन्होंने कहा कि यदि कनाडा की कंपनियां अमेरिका में उत्पाद बनाना या निर्माण करना चुनती हैं, तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। उन्हें आवश्यक मंजूरियां शीघ्र, पेशेवर और नियमित तरीके से कुछ ही हफ्तों में दे दी जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा को चेतावनी दी कि यदि किसी कारणवश आप अपने टैरिफ को बढ़ाने का निर्णय लेते हैं, तो आप जो भी शुल्क बढ़ांएगे, उतना ही अमेरिका इस 35% शुल्क के साथ जोड़ देगा। उन्होंने कहा कि कनाडा की कई टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियां तथा व्यापारिक बाधाएं हैं, जो अमेरिका के लिए असहनीय व्यापार घाटा पैदा करती हैं। कनाडा हमारे डेयरी किसानों पर 400% तक का अत्यधिक टैरिफ लगाता है और वह भी तब जब हमारे किसानों को कनाडा में अपने उत्पाद बेचने की अनुमति भी शायद ही मिले। यह व्यापार घाटा हमारी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। यदि कनाडा फेंटेनाइल की आपूर्ति रोकने में मेरे साथ सहयोग करता है, तो हम संभवतः इस पत्र में संशोधन करने पर विचार कर सकते हैं। यह टैरिफ हमारे कनाडा के साथ संबंधों के अनुसार ऊपर या नीचे किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि ट्रंप की ओर से इस हफ्ते जापान, दक्षिण कोरिया, इराक, ब्राजील समेत कई देशों को ऐसे टैरिफ वाले पत्र भेजे गए हैं। अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, मोल्दोवा और फिलीपींस भी ट्रंप के टैरिफ बम की चपेट में है। जिन देशों पर टैरिफ लगाया गया है उनमें बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया एवं हर्जेगोविना, कंबोडिया, कजाकिस्तान, लाओस, सर्बिया और ट्यूनीशिया शामिल हैं।
edited by : Nrapendra Gupta