शंघाई। चीन ने कहा है कि अमेरिका ने उसके खिलाफ निर्यात शुल्कों पर जो बढ़ोतरी की है, उसका उसी तर्ज पर जवाब दिया जाना है और चीनी सरकार अपने हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
चीन के सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने यह बयान बुधवार को दिया है जो अमेरिका से चीन को निर्यात किए जाने वाले 16 अरब डॉलर कीमत के ईंधन तथा इस्पात उत्पादों पर 25 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाने के बाद आया है।
इससे पहले अमेरिका ने 23 अगस्त को चीनी उत्पादों पर भी इसी तरह का कर लगाया था। दोनों देशों में इस समय व्यापार युद्ध छिड़ा हुआ है और वे एक-दूसरे के खिलाफ समय-समय पर बयानबाजी भी करते रहते हैं। (वार्ता)