वो लाशों के साथ रेप करते हैं, हमास की बर्बरता सुनकर रूह कांप जाएगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (18:13 IST)
हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है। अब हमास की क्रूरता और बर्बरता की कहानियां सामने आ रही हैं। ये कहानियां सुनकर हर किसी की रूह कांप रही है। ऐसी ही एक और कहानी सामने आई है। हालांकि हमास इनका खंडन करता रहा है, लेकिन इजरायल ने कहा है कि हमास ने जो बर्बरता की है वो दिल दहला देने वाली है।

हमास के 7 अक्टूबर के हमले में बचने वाले रेज कोहेन नाम के इजरायली नागरिक ने एक महिला से रेप और उसके मर्डर की खौफनाक आंखों देखी बयां की है। कोहेन उस वक्त अपनी प्रेमिका माया के साथ दक्षिणी इजराइल में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में थे।

कोहेन ने बताया कि उसकी आंखों के सामने एक युवा इजराइली महिला के साथ रेप किया गया और फिर पांच लोगों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। CNN से बात करते हुए 24 वर्षीय कोहेन ने दावा किया कि जब हमास के लड़ाकों ने म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला किया तो वह छिपा हुआ था और उसने देखा कि एक सफेद रंग की वैन से पांच लोग बाहर निकलते हैं। इन लोगों ने एक महिला को पकड़ा और जबरन उसके कपड़े उतारने शुरू कर दिए।

...और दुष्‍कर्म किया : कोहने ने बताया कि उनमें से एक ने कपड़े उतारने के बाद महिला के साथ रेप शुरू कर दिया। रेप के बाद उसने चाकू निकाला और महिला को मार दिया। यह करने के बाद वह शव के साथ भी रेप करता रहा। इस दौरान वे लोग लगातार हंस रहे थे। मुझे लगता है कि उन्होंने फन के लिए कई लोगों की हत्या कर दी।
कोहेन ने इससे पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा था कि मुझे अभी भी उस महिला की आवाज याद है, वो लगातार चीख रही थी। कोहेन ने सीएनएन को बताया कि उन लोगों ने एक जोड़े को चाकू और कुल्हाड़ी से मार डाला। उस दौरान ऐसा महसूस हो रहा था कि वह फायरिंग रेंज में है और चारों तरफ से गोलियां आ रही है। वह फिर खुले रेगिस्तानी मैदान में भाग गया।

साथ ही कोहेन ने बताया— मैं खुले मैदान में भाग रहा था, एक लड़की भी भाग रही थी। जब मैंने उसे पार किया तो मैने आवाज सुनी कि वह जमीन पर गिर गई। मैंने पीछे देखा तो पता चला कि उसे सिर में गोली लगी है। मैंने लड़की की ओर देखा, लेकिन उसकी मदद नहीं कर पाया। मैं तब तक भागता रहा, जब तक छुपने के लिए मुझे झाड़ियां नहीं मिल गईं।

9 घंटे तक झाड़ियों में छुपे रहने के बाद कोहेन को मदद मिली थी। कोहेन की दो महीने पहले ही प्रेमिका बनी माया की भी उस वक्त मौत हो गई, जब वह अपने दोस्त के साथ भागने की कोशिश कर रही थीं।  म्यूजिक फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर रमी शैमूएल ने सीएनएन को बताया कि जब वह भाग रहे था तो देखा कि वहां महिलाएं बिना कपड़ों के पड़ी हैं और उन्हें देखकर पता चल रहा था कि उनके साथ क्या हुआ है।

हालांकि, हमास की ओर से हमले के दौरान यौन हिंसा के आरोपों सख्ती से खंडन किया गया है, जबकि इजरायल सरकार का कहना है कि इस दौरान कई महिलाओं के साथ रेप किए गए हैं। हमास के इस हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया था।
Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

India-Pakistan war Live : लाहौर पर भारत ने किया बड़ा हमला, पाकिस्तान की तबाही शुरू

india pakistan war update : भारत ने पाकिस्तान के 2 JF-17 फाइटर जेट और F-16 जेट को किया तबाह

LIVE: बड़ी खबर, पाकिस्तान के 12 शहरों में भारत की कार्रवाई, कराची में INS विक्रांत का एक्शन शुरू

CM पुष्कर धामी ने परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अगला लेख