पुलवामा में फिदायीन हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर डर के मारे पाकिस्तान में ठिकाने बदल रहा है। खुफिया खबरों के मुताबिक आईएसआई ने मसूद अजहर की सुरक्षा बढ़ाते हुए उसे 'सेफ जोन' में छिपा दिया है।
खबरों के अनुसार अजहर को 17-18 फरवरी यानी पुलवामा हमले के बाद रावलपिंडी से बहावलपुर के नजदीक कोटघानी भेजा गया है। वह डर के मारे इधर-उधर छिप रहा है। खबरों के अनुसार जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, उस समय मसूद अजहर रावलपिंडी के सेना अस्पताल में भर्ती था। बताया जा रहा है अजहर ने हिजबुल के सरगना सैयद सलाउद्दीन से भी मुलाकात की है। दोनों आतंकी सरगनाओं के बीच साजिश रची गई।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने आतंकियों से बदला लेते हुए पीओके के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले कर उन्हें तबाह कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति है।