Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, अंतरिक्ष में पहले उड़ान भर चुके रॉकेट का पुन:प्रक्षेपण

हमें फॉलो करें बड़ी खबर,  अंतरिक्ष में पहले उड़ान भर चुके रॉकेट का पुन:प्रक्षेपण
मियामी , गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (09:28 IST)
मियामी। स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में पहले उड़ान भर चुके एक रॉकेट का आज पुन:प्रक्षेपण किया और वह समुद्र पर एक प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक उतरा। यह महंगे रॉकेट के अंशों को फिर से इस्तेमाल में लाने के प्रयासों का हिस्सा है।
 
शाम को 6 बज कर 53 मिनट पर फाल्कन 9 रॉकेट ने इकोस्टार 105/एसईएस-11 उपग्रह के साथ फ्लोरिडा के केप केनवेरल से उड़ान भरी।
 
इस उपग्रह का मकसद उत्तर अमेरिका, हवाई, मेक्सिको और कैरेबिया को टेलीविजन कवरेज और संचार की सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
 
इससे पहले स्पेसएक्स कमेंटेटर ने कहा, 'फॉल्कन 9 रॉकेट अभी डेक पर खड़ा है।' वीडियो में धुआं छोड़ता हुआ रॉकेट प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित उतरता दिख रहा है।
 
उन्होंने कहा कि यह हमारी 18वीं सफल लैंडिंग है। आज प्रक्षेपित किए गए रॉकेट को पहले फरवरी में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में सामान ले जाने के मिशन पर भेजा गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरुषि हत्याकांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आज