Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आकाशगंगा में की एक दर्जन ब्लैक होल की खोज

हमें फॉलो करें आकाशगंगा में की एक दर्जन ब्लैक होल की खोज
, मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (18:25 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिकी खगोलविदों ने आकाशगंगा के केंद्र में एक दर्जन ब्लैक होल की खोज की है। विदित हो कि ये सैजिटेरीअस-ए के इर्दगिर्द जमा पाए गए हैं। सैजिटेरीअस-ए आकाशगंगा के केंद्र में एक विशाल ब्लैक होल है। खगोलविदों का अनुमान है कि इस क्षेत्र में हजारों की संख्या में ब्लैक होल छुपे हो सकते हैं।
 
वैज्ञानिकों ने धरती के करीब स्थित सैजिटेरीअस-ए के इर्दगिर्द ब्लैक होल की तलाश में व्यापक खोजबीन की। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के खगोल वैज्ञानिक चक हेली ने कहा, 'पूरी आकाशगंगा में महज पांच दर्जन ज्ञात ब्लैक होल हैं। ऐसा अनुमान है कि इस क्षेत्र के छह प्रकाश वर्ष के दायरे में इस तरह के 10 से 20 हजार ब्लैक हो सकते हैं। अभी तक इनकी खोज नहीं हो पाई है।'
 
जर्नल नेचर में प्रकाशित हुए अध्ययन में हेली ने बताया कि सैजिटेरीअस-ए गैस के प्रभामंडल और धूल से घिरा हुआ है जो विशाल तारों की उत्पत्ति के अनुकूल माहौल मुहैया कराता है। ये तारे बाद में ब्लैक होल में तब्दील भी हो सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि प्रभामंडल के बाहर के ब्लैक होल, सैजिटेरीअस-ए के प्रभाव में नष्ट हो जाते हैं क्योंकि उनकी ऊर्जा समाप्त हो जाती है। जबकि ज्यादातर ब्लैक होल पृथक रहते हैं।
 
वैज्ञानिक चक हेली का कहना है कि आकाशगंगा के केंद्र में ब्लैक होल की संख्या का पता चलने से यह बेहतर तरीके से समझने में मदद मिल सकती है कि इनसे कितनी तरह की गुरुत्वीय घटनाएं जुड़ी हुई हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में चौथे दिन रही तेजी