जयशंकर ने कई देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की, द्विपक्षीय मुद्दों, कोविड-19 पर चर्चा हुई

Webdunia
बुधवार, 30 जून 2021 (09:30 IST)
मटेरा (इटली)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को यहां जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, कनाडा, सऊदी अरब, इटली, मैक्सिको, फ्रांस, स्पेन, सिंगापुर और यूरोपीय संघ के अपने समकक्षों के साथ मुलाकात की और उनके साथ कोविड-19 की स्थिति तथा परस्पर हित वाले वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

ALSO READ: Cabinet Meeting : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर कई फैसले ले सकते हैं PM मोदी
 
दो राष्ट्रों के दौरे के दूसरे चरण में सोमवार को यूनान से इटली पहुंचे जयशंकर ने जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने हिन्द-प्रशांत एवं अफगानिस्तान के हालात को लेकर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि मटेरा में ब्लिंकन के साथ मुलाकात में हिन्द-प्रशांत और अफगानिस्तान के हालत पर चर्चा हुई।

ALSO READ: 1 जुलाई से बदल जाएंगे बैंकिंग, टीडीएस, लर्निंग लाइसेंस के कई नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर
 
इससे पहले दिन में भारतीय विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया कि आज बुधवार सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की। अपने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर चर्चा की। वैश्विक, क्षेत्रीय मुद्दों, कोविड-19 और जलवायु के संबंध में कार्रवाई पर चर्चा की। इसके बाद दिन में विदेश मंत्री ने इटली के अपने समकक्ष लुइगी डी मायो से मुलाकात की और 'जी-20' विदेश मंत्रियों की इटली में सफल बैठक आयोजित करने के लिए उन्हें बधाई दी। जयशंकर ने एक और ट्वीट कर कहा कि अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।

ALSO READ: भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश लेकिन लोग क्यों रहे बेरोजगार
 
उन्होंने मैक्सिको के अपने समकक्ष मार्सेलो इबरार्ड सी. से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों में तेजी लाने पर सहमत हुए। जयशंकर ने ट्वीट किया कि कोविड के समय में दवाओं के क्षेत्र में हमारा सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्शु मोतेगी से मुलाकात की और क्वाड, टू प्लस टू और कोविड-19 पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया कि जापान के विदेश मंत्री मोतेगी के साथ चर्चा हुई। क्वाड, टू प्लस टू और कोविड-19 पर चर्चा की।
 
उन्होंने सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान के साथ भी बातचीत की जिस दौरान कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा हुई और विमानों की जल्द आवाजाही बहाल करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट किया कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। कोविड की स्थिति पर चर्चा की और विमानों की आवाजाही जल्द बहाल करने की अपील की। रणनीतिक भागीदारी और क्षेत्रीय स्थिति को लेकर भी वार्ता हुई। बाद में जयशंकर ने कनाडा के विदेश मंत्री मार्क गार्नियू से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता की।
 
विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोनटेलेस से भी मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि नेताओं के शिखर सम्मेलन के एजेंडा पर चर्चा की। टीका उत्पादन एवं पहुंच पर बातचीत हुई। यूरोप यात्रा के लिए कोविशील्ड को अधिकृत करने पर बात हुई। हम आगे भी बातचीत जारी रखेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन इटली में अक्टूबर में आयोजित होगा। भारत 2022 में जी-20 की अध्यक्षता कर सकता है। जी-20 एक प्रभावशाली समूह है, जो विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाता है। जी-20 के सदस्य देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, भारत, इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कौन बनेगा महाराष्‍ट्र का CM, गठबंधन के साझेदार करेंगे फैसला

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

UP : बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में मिले पति-पत्‍नी और बेटे के शव

अगला लेख
More