नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश और पंजाब सहित अन्य राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से मोदी सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं तेज हैं।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने और उत्तरप्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही बैठक कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक बुधवार शाम को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक डिजिटल तरीके से होगी।
बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा सकती है। इसमें कोविड-19 संबंधी हालात पर विस्तृत चर्चा भी हो सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि 19 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में संसद सत्र को लेकर भी चर्चा संभव है।