जेनेवा। बांग्लादेश ने संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में सोमवार को कहा कि म्यांमार में हिंसा के बाद भागकर बांग्लादेश आए 10 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों से अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है।
संयुक्त राष्ट्र की जेनेवा में एक डोनर्स बैठक के दौरान बांग्लादेश के राजदूत शमीम अहसान ने बताया कि उनका देश म्यांमार के साथ इस संकट का स्थाई समाधान निकालने के लिए प्रयासरत है, लेकिन म्यांमार रोहिंग्या को बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासी के तौर पर प्रस्तुत करने का दुष्प्रचार चला रहा है। (वार्ता)
Rohingya Muslims, Bangladesh, Myanmar violence, United Nations रोहिंग्या मुसलमान, बांग्लादेश, म्यांमार हिंसा, संयुक्त राष्ट्र