Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डीविलियर्स ने विराट से छीना नंबर एक का ताज

हमें फॉलो करें डीविलियर्स ने विराट से छीना नंबर एक का ताज
दुबई , शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (17:52 IST)
दुबई। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वन-डे में 176 रन की तूफानी पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपदस्थ कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा वन-डे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
 
33 वर्षीय डी'विलियर्स अपने क्रिकेट करियर में अब तक 14 बार शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं। पिछले चार महीने से टीम से बाहर रहने वाले डी'विलियर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वन-डे में मात्र 104 गेंदों में 176 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में 15 चौके और सात छक्के उड़ाए और यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।
webdunia
डी'विलियर्स अब 879 रेटिंग अंकों के साथ वन-डे में बल्लेबाजों की सूची में नंबर वन गए हैं। डीविलियर्स मई 2010 में पहली बार नंबर बने थे उसके बाद से अब तक वे 2124 दिन इस शीर्ष स्थान पर रह चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स ही हैं जिन्होंने 2306 दिन तक शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली (877) दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। डी'विलियर्स और विराट के बीच मात्र दो अंकों का फासला है। दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश से अभी तीसरा वन-डे खेलना है जबकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वन-डे की सीरीज 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस दौरान डी'विलियर्स और विराट के बीच नंबर वन की जंग चलती रहेगी।
 
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (865) तीसरे, पाकिस्तान के बाबर आजम (833) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (802) पांचवें नंबर हैं। गेंदबाजों की सूची में इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। 
 
अली के अब 743 रेटिंग अंक है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमराह ताहिर (726) को अपदस्थ कर नंबर वन बनने का गौरव हासिल कर लिया है। अली चैंपियंस ट्राफी में मैन आफ द सीरीज रहे थे। इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 
 
ऑलराउंडरों की सूची में पाकिस्तान के ही आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज 360 रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन बन गए हैं। हालांकि उनके गेंदबाजी एक्शन को एकबार फिर संदिग्ध बताया गया है। उन्होंने बंगलादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन (345) को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। हफीज अपने करियर में नौंवीं बार नंबर वन बने हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत