Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Selena Gomez का Rare Beauty ब्रांड भारत में हुआ लॉन्च, जानिए खास बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें rare beauty india
Rare Beauty India
आज के समय में ब्यूटी स्टैंडर्ड काफी हाई हो गए हैं। साथ ही बदलते समय के साथ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ट्रेंड भी काफी चेंज हो गया है। अधिकतर लोग अच्छे ब्रांड के ही कॉस्मेटिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहते हैं। कॉस्मेटिक ब्रांड की लोकप्रियता को देखते हुए रेयर ब्यूटी(Rare Beauty) ब्रांड ने भी अपने प्रोडक्ट भारत में लॉन्च कर दिए हैं। रेयर ब्यूटी मशहूर अमेरिकन पॉप स्टार  सेलिना गोमेज़  का ब्रांड है। कई भारतीय मेकअप लवर इस ब्रांड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
रेयर ब्यूटी के प्रोडक्ट आपको सेफोरा स्टोर और इसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद मिलेंगे। यह ब्रांड 15 जून 2023 को लॉन्च किया गया है। यह ब्रांड लॉन्च होने के कुछ समय बाद की वेबसाइट डाउन हो गई क्योंकि यह सुनने के बाद वेबसाइट पर बहुत अधिक ट्रैफिक आ गया। रेयर ब्यूटी में आप स्किन केयर प्रोडक्ट से लेकर कई मेकअप प्रोडक्ट की रेंज एक्स्प्लोर कर सकते हैं। इस ब्रांड का मकसद है कि आप जैसे हैं वैसे खुद को एक्सेप्ट करें और अपनी ब्यूटी को सेलिब्रेट करें। 
rare beauty india

इसके साथ ही कई लोग इस ब्रांड की प्राइस को लेकर नाखुश भी है। इस ब्रांड के प्रोडक्ट काफी ज्यादा महंगे हैं। साथ ही इनके प्रोडक्ट की प्राइस भारतीय कस्टमर के अनुसार तय नहीं की गई है। रेयर ब्यूटी का 7.5 मिलीलीटर ब्लश करीब 2,900 रुपए का है। 3.8 मिलीलीटर की ग्लॉस लिप बाम 2,400 रुपए की है। अगर इस प्रोडक्ट की प्राइस को मेबेलिन, लक्मे, स्विस ब्यूटी या मैक से तुलना करें तो ये बहुत अधिक है। इसकी प्रोडक्ट की रेंज अमेरिका की परचेजिंग पॉवर के अनुसार तय की गई है। 
ALSO READ: खालिस्तान समर्थक अवतार सिंह की ब्रिटेन के अस्पताल में मौत

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस की बड़ी हार, निगम उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत