Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Vatican: पोप फ्रांसिस की सेहत में हुआ सुधार, रात में सोए अच्छी तरह से

पोप (88) को फेफड़ों की गंभीर बीमारी है और युवावस्था में उनके एक फेफड़े का कुछ हिस्सा निकाल दिया गया था। सोमवार को 2 बार उन्हें सांस संबंधी समस्या हुई थी जिसके बाद 2 दिनों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pope Francis

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 6 मार्च 2025 (15:01 IST)
Pope Francis's health: पिछले 3 सप्ताह से अस्पताल में भर्ती 'डबल निमोनिया' (double pneumonia) (गंभीर श्वसन संक्रमण) से पीड़ित पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने गुरुवार को आराम किया और बीती रात को उन्होंने अच्छी नींद ली। वेटिकन (Vatican) ने रोम में यह जानकारी दी। पोप रात में 'नॉन-इनवेसिव मैकेनिकल मास्क' पहनकर सो रहे हैं ताकि उन्हें श्वसन संबंधी परेशानी न हो। उन्हें दिन में नाक की नली से ऑक्सीजन दी जा रही है।ALSO READ: पोप की हालत में आया सुधार, निमोनिया से उबरने के मिले संकेत व रात में ली अच्छी नींद
 
पोप (88) को फेफड़ों की गंभीर बीमारी है : पोप (88) को फेफड़ों की गंभीर बीमारी है और युवावस्था में उनके एक फेफड़े का कुछ हिस्सा निकाल दिया गया था। सोमवार को 2 बार उन्हें सांस संबंधी समस्या हुई थी जिसके बाद 2 दिनों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।ALSO READ: फेफड़ों में संक्रमण से पीड़ित पोप ने शनिवार को किया आराम, चिकित्सकों ने दी जानकारी
 
पैरिश पादरी को बुलाकर 'लेंट' की शुरुआत की : वेटिकन ने कहा कि पोप ने बुधवार को अपने माथे पर राख लगाकर और गाजा में पैरिश पादरी को बुलाकर 'लेंट' की शुरुआत की। श्वसन चिकित्सा में उनके अस्पताल की दिनचर्या में फिजियोथैरेपी को भी शामिल किया गया है। ईस्टर की तैयारी में धार्मिक वर्ष में 'लेंट' एक पवित्र ईसाई धार्मिक अनुष्ठान होता है।(भाषा)ALSO READ: संक्रमण के सबसे गंभीर चरण से बाहर निकले पोप फ्रांसिस, 2 सप्ताह से निमोनिया का हो रहा उपचार
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस बार सिर्फ 39 दिनों की होगी अमरनाथ यात्रा