Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

लंदन में जयशंकर की कार के सामने खालिस्तानियों का हंगामा, हमले की कोशिश

लंदन में भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की कार के सामने खालिस्तानियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने विदेश मंत्री पर हमले की भी कोशिश की।

Advertiesment
हमें फॉलो करें EAM Jaishankar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 6 मार्च 2025 (09:38 IST)
S Jaishankar in London : लंदन में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की कार के सामने खालिस्तानियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने विदेश मंत्री पर हमले की भी कोशिश की। भारत सरकार ने इस घटना को ब्रिटेन सरकार के सामने उठाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। 
 
मीडिया खबरों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब जयशंकर चैथम हाउस थिंक टैंक में कार्यक्रम के बाद अपनी कार से जा रहे थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें में एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी की ओर भागते हुए और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फाड़ते हुए दिखाई दे रहा है।
 
लंदन पुलिस ने इस शख्स को काबू करते हुए जयशंकर को वहां से सुरक्षित निकाला। भारत सरकार ने इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर 4 मार्च से 6 दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार शाम यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग तथा रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण संबंधी मुद्दे रहे।
 
इससे पूर्व मंगलवार को उन्होंने ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा के दौरान मंत्रिस्तरीय वार्ताएं की थी। यात्रा से पहले एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर की यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध नवीनीकृत होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बारिश व बर्फबारी, IMD का अलर्ट