लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या करने की एक साजिश को नाकाम कर दिया गया है। स्काई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जांच में यह सामने आया है कि साजिश के तहत डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री थेरेसा मे के आवास पर आईईडी विस्फोटकों का उपयोग कर अफरा-तफरी मचाने के बाद उनकी हत्या करने की योजना थी। स्कॉटलैंड यार्ड, एमआई 5 और वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस द्वारा कई हफ्तों से इस संबंध में जांच की जा रही थी।
मेट्रोपोलिटिन पुलिस ने एक बयान में बताया कि उत्तरी लंदन के नाइमुर जकारिया रहमान और दक्षिण-पूर्व बर्मिंघम के मोहम्मद आकिब इमरान को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को आज वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस का मानना है कि डाउनिंग स्ट्रीट के समीप एक शक्तिशाली विस्फोटक रखे जाने की योजना बनाई गई थी और इसी दौरान प्रधानमंत्री पर हमला और उनकी हत्या की साजिश भी रची गई थी।
इससे पहले थेरेसा मे के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि गत वर्ष के दौरान ब्रिटेन ने इस तरह की नौ साजिशों को नाकाम किया है। (वार्ता)