Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाकिस्‍तान के वित्‍तमंत्री को लोगों ने कहा, तुम चोर हो, जवाब मिला, चुप हो जा, तू मुझे जानता नहीं, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें ishak dar
, शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (17:04 IST)
वाशिंगटन/इस्लमाबाद, पिछले दिनों पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। दरअसल पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम लंदन में एक कॉफी शॉप पर थी, वहां पूर्व पाक पीएम इमरान खान के भी कुछ समर्थक मौजूद थे।

मरियम को कॉफी शॉप पर देखकर इमरान के समर्थक उन्‍हें देखकर चोरनी... चोरनी के नारे लगाने लगे। अब ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार के साथ हुआ है। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्‍तानी मंत्रियों के साथ इस तरह की फजीहत हुई हो। अब वित्‍त मंत्री डार के साथ जो हुआ वो खबर वायरल हो रही है।

दरअसल, वित्‍तमंत्री इशाक डार नकदी की कमी से जूझ रहे बाढ़ प्रभावित देश के लिए वित्तीय सहायता मांगने के लिए वाशिंगटन आए थे। उन्‍हें वाशिंगटन के डल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर अज्ञात लोगों ने अपशब्द कह डाले। इतना ही नहीं, लोगों द्वारा उन्‍हें अपशब्‍द कहने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। उस वक्‍त उनके साथ पाकिस्तान के (अमेरिका में नियुक्त) राजदूत मसूद खान और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
तुम चोर हो, तुम झूठे हो
वीडियो क्लिप में अज्ञात लोग मंत्री डार को ‘चोर-चोर’ कह रहे हैं। एक वीडियो में एक व्यक्ति को जोर से यह कहते सुना जा सकता है, ‘तुम झूठे हो। तुम चोर हो।’  इस पर, जवाब देते हुए डार ने कहा, ‘तुम झूठे हो।’ डॉन अखबार की खबर के मुताबिक मंत्री डार के साथ मौजूद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी की वर्जीनिया इकाई के प्रमुख मणि बट को उन अज्ञात लोगों के साथ बहस करते सुना जा सकता है, जिसमें दोनों ओर से अपशब्द कहे गए।

आईएमएफ की बैठक में गए हैं डार
बता दें कि डार ने हाल में पाकिस्‍तान का फाइनेंस मिनिस्‍टर का पद संभाला है। उन्हें मिफ्ताह इस्माइल की जगह नियुक्त किया गया था। डार विश्व बैक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठकों में शामिल होने के लिए वाशिंगटन में हैं।

बाढ़ से पाकिस्‍तान की हालत खराब
उल्‍लेखनीय है कि बाढ़ की वजह से पाकिस्‍तान के हालात खराब हैं। बाढ़ की वजह से वहां करीब 1700 लोगों की मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण 3.3 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं और देश को 40 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है।
Edited: By Navin Rangiyal (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेना के बहादुर डॉग जूम की सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई