- पाकिस्तान चुनाव से पहले मुश्किल में इमरान खान
-
सत्ता में लौटने की कोशिशों को बड़ा झटका
-
10 साल तक नहीं ले सकेंगे सरकारी पद
Pakistan news in hindi : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में बुधवार को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई।
एक दिन पहले ही मंगलवार को गोपनीयता उल्लंघन मामले में एक विशेष अदालत ने खान (71) को 10 साल जेल की सजा सुनाई थी। नई सजा सुनाए जाने से 8 फरवरी के आम चुनाव से सत्ता में लौटने की उनकी कोशिश को एक और झटका लगा है।
जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में सुनवाई की। इसी जेल में पूर्व प्रधानमंत्री एक अन्य मामले में सजा काट रहे हैं।
अदालत ने अपने फैसले में दोनों पर 10 साल तक किसी भी सरकारी पद पर रहने से प्रतिबंध लगाया है और प्रत्येक पर 78.70-78.70 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। बुशरा बीबी आज अदालत में पेश नहीं हुईं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta