संयुक्त राष्ट्र। उत्तर कोरिया ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के कारण उसकी तकरीबन 184,000 डॉलर की बकाया राशि नहीं चुका सकता। प्रतिबंधों के तहत उत्तर कोरिया से रकम के लेन-देन पर रोक है।
संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के मिशन ने कहा कि उसके विदेशी व्यापार बैंक पर अगस्त में सुरक्षा परिषद द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण लेन-देन असंभव है।
मिशन ने कहा कि दूत जा सोंग नाम ने प्रबंधन के अवर महासचिव जान बीगल से शुक्रवार दोपहर में मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि उत्तर कोरिया के बैंकिंग माध्यम खोले जाए ताकि वह संयुक्त राष्ट्र के नियमित अभियानों और शांति रक्षा मिशनों तथा अंतरराष्ट्रीय अधिकरणों के लिए बजट देने के वास्ते आवश्यक 183,458 डॉलर की राशि का भुगतान कर सकें।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के पहले सफल परीक्षण के बाद सुरक्षा परिषद ने उससे लेन-देन पर व्यापक प्रतिबंध लगाए थे। यह मिसाइल अमेरिका के मुख्य भूभाग तक मार करने में सक्षम हैं। (भाषा)