Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में सामने आया नया आतंकी संगठन, नए चीफ जस्टिस को धमकाया

हमें फॉलो करें kazi faiz isa
, सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (13:02 IST)
Photo : social media
इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान की हालत खराब है। वहां राजनीतिक उठापटक और महंगाई चरम पर है, लेकिन बावजूद इसके रोज नए नए आतंकी संगठन सामने आ रहे हैं। अब एक नया संगठन सामने आया है, जिसने पाकिस्तान के नए चीफ जस्टिस को ही धमका डाला है।

इस नए आतंकवादी संगठन का नाम तहरीक ए नमूस है। संगठन ने पाकिस्तान चीफ जस्टिस के घर के पास बम पिस्तौल और जजों के घर का नक्शा रखकर धमकी दी है और कहा कि पाकिस्तान में गलत व्यवस्था चलाने वालों को सबक सिखाने का फैसला किया गया है। इस नए संगठन की पहली कार्रवाई के प्रत्येक निशाने पर न्यायालय के न्यायाधीश और जनरल है।

पाकिस्तान में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पद ग्रहण करते ही जस्टिस काजी फैज ईशा को डराने की कोशिश की गई है। उनके आवास के पास से एक बैग में तीन बम पिस्तौल और गोलियां रखी मिली हैं। इसके साथ ही बैग में उस इलाके यानी वीआईपी क्षेत्र का एक नक्शा भी बरामद हुआ है, जिसमें न्यायाधीशों के घरों की लोकेशन के अलावा कहां वीआईपी लोगों के घर शामिल है, साथ बैग में एक पत्र भी मिला है।

यह बैग उस दिन रखा गया जब जस्टिस फैज ईशा ने मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है तो ऐसे में यह धमकी सीधे तौर पर उन्हें दी गई है। ध्यान रहे कि जस्टिस ईशा को अगले 13 महीने तक यानी 25 अक्टूबर 2024 तक पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम करना है और इस दौरान उन्हें कई अहम और कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं जो अगर कानून के मुताबिक लिए गए तो संभवतः पाकिस्तान के मौजूदा प्रशासक पाकिस्तान की फौज और वहां के राजनेताओं को पसंद ना आए. ऐसे में माना जा रहा है कि यह धमकी सीधे तौर पर नए मुख्य न्यायाधीश को दिलाई गई है, जिससे वह जो भी फैसला लें सोच समझ कर लें।

इस संगठन ने खुद को पाकिस्तानी अवाम की लोकप्रिय पार्टी बताते हुए कहा है कि पाकिस्तान के हालात दिन- प्रतिदिन बदलते जा रहे हैं हर रोज मंहगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल चीनी समेत हर चीज की कीमत बढ़ रही है। पहले साल में महंगाई बढ़ती थी अब पाकिस्तान में हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। अदालतें चिड़ियाघर बन गई हैं। कार्यवाहक सरकार आईएमएफ की गुलाम है। फौजी जनरल राजनीति कर रहे हैं। लाखों पाकिस्तानी निराशा में देश के बाहर हैं। ऐसे में संगठन ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
Edited by navin rangiya;

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: क्रूड ऑइल के दाम आसमान पर, पेट्रोल 108 रुपए से ऊपर