Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मालदीव में स्कूटी पर जा रहे मंत्री पर हमला, भागकर बचाई जान

हमें फॉलो करें मालदीव में स्कूटी पर जा रहे मंत्री पर हमला, भागकर बचाई जान
, मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (22:35 IST)
मालदीव (Maldives) के पर्यावरण मंत्री अली सोलिह (Ali Solih) पर सोमवार दोपहर को जानलेवा हमला हुआ। माले (Male) के उत्तर में सड़क पर एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से वार किए लेकिन मंत्री वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए।
चाकू के वार से उनके बाएं हाथ में चोटें आई हैं। खबरों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 43 वर्षीय व्यक्ति को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया है।

पिछले वर्ष पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर भी राजधानी माले में जानलेवा हमला किया गया और वे इस हमले में बाल-बाल बच गए।

   
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वह हुलहुमले में अपनी स्कूटी पर जा रहे थे तभी हमलावर ने आगे आकर उन्हें रोक लिया। उसके बाद उसने कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं और चाकू से सीधे गर्दन पर वार किया।

सोलिह ने इसका विरोध किया और हाथ पकड़ने की कोशिश की। दो तीन बार की कोशिश के बाद भी चाकू गर्दन पर नहीं लगा। हालांकि मंत्री के हाथ पर गंभीर चोट आई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AI का कमाल, अंतिम संस्कार में बोलने लगी मृत महिला!