New Jersey के रेस्टोरेंट ने की 'मोदी जी' की थाली लॉन्च
अमेरिका में मोदी के स्वागत के लिए बनाई गई है स्पेशल थाली
आपने भारत में कई तरह की थाली खाई होंगी पर अमेरिका की 'मोदी जी' की थाली इंटरनेट पर काफी प्रचलित हो रही है। हाल ही में एक न्यू जर्सी के रेस्टोरेंट ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में 'मोदी जी' की थाली लॉन्च की है। दरअसल 21 से 24 जून के बीच नरेंद्र मोदी, अमेरिका में ऑफिसियल विजिट करने वाले हैं। इस अवसर पर न्यू जर्सी के रेस्टोरेंट ने इस खास थाली को लॉन्च किया है। यह स्पेशल थाली शेफ श्रीपद कुलकर्णी द्वारा बनाई गई है। इस थाली में खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग, इडली, ढोकला, दम आलू और पापड़ जैसे कई स्वादिष्ट व्यंजन मोजूद हैं।
श्रीपद के अनुसार इस थाली में आइटम, न्यू जर्सी में भारतीय प्रवासी की डिमांड के अनुसार शामिल किए गए हैं। साथ ही इस थाली का लुफ्त कई लोग उठा चुके हैं और यह थाली वहां के भारतीय समुदाय में काफी प्रचलित है। इसके साथ ही श्रीपद कुछ समय बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर के सम्मान में भी स्पेशल थाली लॉन्च करेंगे। पिछले साल दिल्ली के रेस्टोरेंट ने भी नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्पेशल थाली लांच की थी। उस थाली में 56 आइटम शामिल थे। साथ ही वे थाली वेज और नॉन-वेज दोनों में उपलब्ध थी।
आपको बता दें कि 9 साल में पहली बार नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून के बीच अमेरिका में ऑफिसियल विजिट करेंगे। जहां व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे। इस महीने मोदी, जो बिडेन से लगभग 4थी बार मिलेंगे। साथ ही मोदी जापान, ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी देशों में भी ट्रेवल करेंगे। इससे पहले मोदी पहली ने पहली बार अमेरिका में 2014 में विजिट किया था। किसी भारतीय प्रधान मंत्री द्वारा अमेरिका की लास्ट ऑफिसियल यात्रा नवंबर 2009 में तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा की गई थी।