Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Dawood Ibrahim Poisoned: दाऊद की मौत की खबर के बाद पाकिस्तान में मियांदाद नजरबंद

हमें फॉलो करें dawood ibrahim
, सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (14:03 IST)
Dawood Ibrahim Poisoned: पाकिस्तान के कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हत्या की अपुष्‍ट खबर आ रही है। यह खबर सोशल मीडिया में लगातार ट्रेंड कर रही है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार की रात को कराची के एक अस्पताल में उसे एडमिट किया गया है, क्‍योंकि उसे जहर दे दिया गया था। यह भी कहा जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मियांदाद नजरबंद : अब खबर यह है कि इस घटना के बाद दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद समेत पूरे परिवार को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान में इंटरनेट की सेवाएं ठप कर दी गई हैं। किसी भी तरह का सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म नहीं चल रहा है। हालांकि दाऊद की मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्‍टि नहीं हुई है।

क्‍यों ठप्प हुई इंटरनेट सेवा?
कराची स्थित वरिष्ठ पत्रकार बताते हैं कि दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को हाउस अरेस्ट करने की भी सूचना पाकिस्तान में तेजी से चल रही है। उन्होंने बताया कि आधिकारिक तौर पर ना तो इस तरीके की कोई पुष्टि हुई है और ना पाकिस्तान सरकार इस मामले में किसी तरीके की कोई पुष्टि कर सकता है। वह बताते हैं कि लेकिन पाकिस्तान में कुछ तो ऐसा हुआ है जिसके चलते अचानक इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कराची, लाहौर, मीरपुर खास और रावलपिंडी जैसे इलाकों में यूट्यूब, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ठप कर दिया गया है। कुछ जगह फ्रीक्वेंसी बहुत डाउन कर दी है। आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई भी पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि पाकिस्तान में कुछ बहुत बड़ा हुआ है। सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ है पाकिस्‍तान में।

क्‍या अस्‍पताल में दिया गया जहर?
पाकिस्तान की मीडिया में लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की कराची में जहर देकर हत्या कर दी गई है। बताया यह भी जा रहा है कि कराची के मुमताज हॉस्पिटल में बीते कुछ समय से अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम अपनी किडनी की गंभीर बीमारी का इलाज कर रहा था। इसी दौरान शुक्रवार की शाम को अस्पताल के एक यूनिट में दाखिल रहते हुए ही उसको जहर देकर मार दिया गया। पाकिस्तान के भीतर दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग पत्रकारों तक भी पहुंची। 
Writen & Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर गरमाई राजनीति, सदन बना अखाड़ा