माले। मालदीव में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने आपातकाल हटाने की गुरुवार को घोषणा की। मालदीव में राजनीतिक उठापटक के कारण 45 दिनों से आपातकाल लागू था। देश को अब बिना किसी और नुकसान के सुचारु रूप से चलाया जा सकता है।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि देश को अब बिना किसी और नुकसान के सुचारु रूप से चलाया जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियों के परामर्श तथा देश के हालात को सामान्य करने के प्रयास के तहत राष्ट्रपति ने देश में लागू आपातकाल समाप्त करने का फैसला किया। (वार्ता)