अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाले निजी हवाई सेवा प्रदाता इंडिगो की एक उड़ान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस यहां आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि सुबह आठ बजकर 55 मिनट पर 168 यात्रियों के साथ उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या 6ई244 को सुरक्षित आपात स्थिति में उतार लिया गया। ज्ञातव्य है कि यहां हवाई अड्डे के रनवे के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के चलते इस पर आगामी 15 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक उड़ाने बंद हैं। समझा जाता है कि इंजन में खराबी के चलते इंडिगो के विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। (वार्ता)