बांग्लादेश के एक न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है।
बांग्लादेश नेशनलस्टि पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया और उनके बेटे पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारीक रहमान समेत चार अन्य को भी इस मामले में दोषी पाया गया है और दस-दस साल की सजा सुनाई गई है।
वर्ष 2001 से 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं 72 वर्षीय खालिदा पर 2.52 लाख डॉलर अर्थात एक करोड़ 61 हजार रुपए जो अनाथालय न्यास के लिए विदेश से प्राप्त हुआ था उसके गबन का आरोप था। सजा पाने के बाद खालिदा अब बांग्लादेश में आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।
इस मामले में खालिदा की तरफ से 30 नवंबर 2014 को दायर याचिका को न्यायालय ने खारिज कर निचली अदालत के पास भेज दिया। इससे पहले उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के मामले को सही ठहराया था। निचली अदालत ने 19 मार्च 2014 के आदेश में खालिदा को भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराया था।
एसीसी का आरोप है कि यह ट्रस्ट और एक अन्य ट्रस्ट - जिया चैरिटेबल ट्रस्ट बस कागजों पर थे तथा जब जिया 2001-2006 की बीएनपी सरकार के दौरान प्रधानमंत्री थीं तब इन दोनों संगठनों के नाम पर बड़ी मात्रा में धन की हेराफेरी की गई थी।(भाषा)