Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ट्रंप के महत्वपूर्ण सहयोगी ने दिया इस्तीफा

हमें फॉलो करें ट्रंप के महत्वपूर्ण सहयोगी ने दिया इस्तीफा
वाशिंगटन , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (14:26 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक महत्वपूर्ण करीबी सहयोगी तथा व्हाइट हाउस स्टाफ के सचिव रॉब पोर्टमैन ने अपने दो पूर्व पत्नियों द्वारा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सेंडर्स ने बताया कि पोर्टमैन ने ब्रिटेन से प्रकाशित डेली मेल समाचारपत्र द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट के बाद इस्तीफा दे दिया है। समाचारपत्र ने उनकी दो पूर्व पत्नियों कोल्बी होल्डर्नेस और जेनिफर विलूबी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा संबंधी आरोपों को प्रकाशित किया था। 40 वर्षीय पोर्टमैन ने हालांकि इन आरोपों से इंकार किया है।
 
पोर्टमैन ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह झूठे हैं। मीडिया को दिए गए फोटो मैंने करीब 15 साल पहले खींचे थे और इनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं झूठे दावों को लेकर पूरी तरह पारदर्शी और सच्चा हूं लेकिन मैं एक सोची समझी साजिश के तहत चलाए गए इस अभियान में सार्वजनिक रूप से और नहीं उलझना चाहता हूं। स्टाफ सचिव के रूप में पोर्टमैन ट्रंप की मेज तक जाने वाले सभी दस्तावेजों को देखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदार संभाल रहे थे।
 
पोर्टमैन की पहली पत्नी होल्डर्नेस ने आरोप लगाया कि व्हाइट हाउस सहयोगी ने मौखिक और शारीरिक रूप से उसका उत्पीड़न किया था। उसने आरोप लगाया है कि पोर्टमैन ने 2003 में केनेरी आयलैंड पर हनीमून के दौरान उसे लात मारी थी। होल्डर्नेस अमेरिकी सरकार में विश्लेषक के तौर पर कार्यरत हैं। विलूबी ने भी इसी प्रकार के आरोप लगाए हैं। दोनों की शादी 2009 से 2013 तक चली थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब ज़माना स्मार्ट इलेक्‍ट्रि‍क वाहनों का है, जल्द ही चलाएंगे हम-आप​