टोक्यो। जापान के वाकायामा में शनिवार को प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा की सभा में जोरदार धमाका हुआ। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। प्रधानमंत्री किशिदा को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
मीडिया खबरों के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब किशिदा सभा में भाषण दे रहे थे। धमाके में स्मोक बम का इस्तेमाल किया गया। कई खबरों में कहा गया है कि धमाके से पहले ही जापानी पीएम को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2022 में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की इलेक्शन कैंपेन के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।