Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

israel- Hamas war : इसराइल की airstrike में हमास का टॉप कमांडर ढेर, लेबनान ने की बमबारी

हमें फॉलो करें israel- Hamas war : इसराइल की airstrike में हमास का टॉप कमांडर ढेर, लेबनान ने की बमबारी
, मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (20:08 IST)
israel- Hamas war update : हमास पर इसराइल के हमले लगातार जारी है। 11वें दिन दोनों में जंग जारी है। चरमपंथी संगठन हमास के मिलिट्री विंग ने कहा है कि सेंट्रल गाजा पट्टी में इसराइली सेना के हवाई हमले में उसके शीर्ष कमांडरों में से एक की मौत हो गई। इसराइल ने अब तक हमास के 9 कमांडर्स को ढेर कर दिया है। इस बीच इस बीच इसराइली हमले में हमास के एक और कमांडर की मौत की खबर है। भयानक युद्ध के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन की भी इसराइल का दौरा करने की खबरें हैं।

न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक हमास ने बताया कि अयमान नोफ़ल उर्फ अबू मोहम्मद बमबारी में मारे गए अब तक का सबसे हाई-प्रोफाइल शख्स है। हमास की सैन्य शाखा ने भी इसकी पुष्टि की है। लेबनास ने भी इसराइल पर बमबारी की है। कल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसराइल आ रहे हैं। इससे पहले हमास ने इसराइल पर हमलों में बढ़ोतरी कर दी है।

अब तक कितनों की मौत : 24 घंटे में वहां 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।  मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। जंग में अब तक इसराइल के 1400 लोग, गाजा के 2808 लोग और वेस्ट बैंक के 57 लोग मारे गए हैं।
webdunia
लेबनान पर हमले तेज : इसराइल और हमास में जारी युद्ध के बीच लेबनान ने इसराइल के मेटुला शहर पर एंटी टैंक मिसाइल दागी। इसके बाद इसराइल ने भी जवाबी हमला किया। फिलिस्तीनियों ने इजराइल की ओर से दक्षिणी गाजा में भीषण हवाई हमले किए जाने की सूचना दी है, जहां उन्हें शरण लेने का आदेश दिया गया था।
 
हमास के खात्मे तक जारी जंग : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के दौरान इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि हमास के खात्मे तक हमले जारी रहेंगे। 
webdunia
खुमैनी की चेतावनी : इधर ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्ला खुमैनी की इसराइल को चेतावनी देत हुए कहा है कि गाजा में इसराइल के अपराध जारी रहे तो दुनिया भर के मुसलमानों को कोई रोक नहीं पाएगा।
  
जॉर्डन-इजिप्ट का शरण देने से इंकार : गाजा पर इजराइल की ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक के बाद लाखों की संख्या में लोगों पलायन जारी है। जार्डन और इजिप्ट ने शरणार्थियों को शरण देने से इंकार कर दिया है।  Edited by:  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Harley-Davidson X440 की बुकिंग शुरू, जानिए क्या है मॉडल्स की कीमत