Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दक्षिण गाजा पर इसराइल का हवाई हमला (Live Update)

हमें फॉलो करें israel hamas war update
, मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (07:37 IST)
Israel Hamas war update : इसराइल हमास युद्‍ध का आज 11वां दिन है। इस युद्ध में इस युद्ध में अब तक 4,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इनमें करीब 1,400 इसराइली और 2,750 फिलिस्तीनी शामिल हैं। पल पल की जानकारी...


11:45 AM, 17th Oct
फिलिस्तीनियों ने इसराइल की ओर से दक्षिणी गाजा में भीषण हवाई हमले किये जाने की सूचना दी है, जहां उन्हें शरण लेने का आदेश दिया गया था।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा से जुड़े उस रूसी मसौदा प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें नागरिकों के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद की तो निंदा की गई, लेकिन इसमें इजराइल पर हमास के हमले का कोई जिक्र नहीं है। हालांकि, प्रतिद्वंद्वी ब्राजीलियाई मसौदे पर मतदान मंगलवार को होगा।

08:27 AM, 17th Oct
लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी ठिकानों पर इसराइली सेना का हमला। इससे पहले इसराइल ने लेबनान सीमा पर बसे अपने 28 गांवों को खाली कराना शुरू कर दिया था।

07:41 AM, 17th Oct
ईरान की धमकी के बीच अमेरिका की चेतावनी, कोई भी देश युद्ध का फायदा उठाने की कोशिश ना करें। बुधवार को इसराइल जा रहे हैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन। ईरान ने इसराइल को दी है कार्रवाई की धमकी।
गाजा पर इसराइली सेना के हमले जारी। इसराइल ने शूरा काउंसिल के प्रमुख ओसामा माजिनी को मार गिराया। IDF ने अब तक 6 हमास कमांडरों को मार गिराया।
हमास ने करीब 200 इसराइली और अन्य देशों के नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है।
इसराइल में एक भारतीय की भी मौत।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ujjain में कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व प्रत्याशी विवेक यादव AAP में शामिल