Israel-Hamas war : इसराइल के सामने ईरान की शर्त, जर्मनी ने कहा- न डाले आग में घी
गाजा में 199 बंधक, 6 कमांडर ढेर
Israel Hamas War : इजराइल के हमास पर हमले लगातार जारी हैं। इस बीच ईरान ने इजराइल के सामने शर्त रखी है। ईरान ने कहा कि अगर इजराइल गाजा पर हमला बंद कर दे तो इसराइली बंधक छोड़ दिए जाएंगे। इस बीच इजराइल हमास वार की स्थिति भयावह होती जा रही है। इजराइल प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि नेतन्याहू हम युद्ध में हैं जीतने के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे।
इजराइल ने भी हमास से हथियार डालने की अपील की है। इसराइली सेना ने हमास के टॉप 6 कमांडर्स को ढेर कर दिया है। गाजा में इजराइली हमले में 11 फिलिस्तीन पत्रकारों की मौत हो गई। इजराइल ने गाजा में हमास के कई दफ्तरों पर मोर्टार से हमला किया। गाजा में अब तक 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 1000 लोग घायल हो गए हैं। इजराइल में अब तक 1400 लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार : ईरान ने इसराइल-हमास जंग के लिए अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार बताया है। इसराइल से हमले रोकने के बदले बंधकों की रिहाई का विकल्प भी उसने दिया है। उधर जर्मनी ने दी ईरान को चेतावनी है कि वह युद्ध के बीच में न आए।
लेबनान को धमकी : इसराइल की लेबनान को खुली धमकी दी है। उसने कहा कि अगर हिजबुल्लाह ने हमास का साथ दिया तो लेबनान को बर्बाद कर देंगे। हिज्बुल्लाह ने हमास के समर्थन की बात कही है।
गाजा में 199 बंधक, 6 कमांडर ढेर : हमास से जारी जंग के बीच इसराइली सेना ने कहा कि गाजा में 199 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है, यह संख्या पूर्व के अनुमानों से अधिक है। इसराइल की ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक में हमास के 6 बड़े कमांडर ढेर। अब इसराइल जमीनी एक्शन की तैयारी कर रहा है।
11 फिलिस्तीनी पत्रकारों की हत्या : फिलिस्तीनी पत्रकार सिंडीकेट ने सोमवार को कहा कि इसराइल ने 7 अक्टूबर से अब तक गाजा में 11 फिलिस्तीनी पत्रकारों की हत्या की। इसराइल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 1400 इसराइली, 2750 फिलिस्तीनी और 1500 हमास आतंकवादी मारे गए इसराइली सेना ने दावा कि है कि वेस्ट बैंक छापे में 200 हमास सदस्यों सहित 360 फिलिस्तीनी गिरफ्तार किए गए।