उज्बेकिस्तान के ताशकंद में मध्य-दक्षिण एशिया सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे इमरान खान से जब तालिबान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया!
पाकिस्तान भले ही आतंकवाद पर लगाम लगाने की बात करता हो लेकिन हर बार कुछ ऐसा होता है कि उसकी हकीकत सामने आ जाती है। यह बात किसी से नहीं छुपी कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है।
शुक्रवार को जब पाकिस्तान के इमरान खान से ये सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान तालिबान को कंट्रोल कर रहा है तो इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। वो इस सवाल का जवाब दिए बगैर ही मुंह मोड़कर चले गए।
इमरान खान ताशकंद, उज्बेकिस्तान में मध्य-दक्षिण एशिया सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे, इसी दौरान उनसे ये सवाल किया गया था। जब इमरान खान से ये सवाल पूछा गया कि क्या संवाद और आतंकवाद साथ-साथ चल सकते हैं तो उन्होंने आरएसएस पर ही निशाना साध दिया।