Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कश्मीर, अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की टिप्पणी को भारत ने किया खारिज, कहा- आतंकवाद पर ध्यान दो...

हमें फॉलो करें कश्मीर, अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की टिप्पणी को भारत ने किया खारिज, कहा- आतंकवाद पर ध्यान दो...
, शुक्रवार, 25 जून 2021 (01:08 IST)
नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध रखना चाहता है और यह उस पर निर्भर करता है कि वह सीमापार आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय, पुष्टि करने योग्य और अपरिवर्तनीय कदम उठाकर उपयुक्त माहौल बनाए। कश्मीर, अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की टिप्पणी को भारत ने खारिज किया।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, जहां तक पाकिस्तान के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों का सवाल है, हमारा रुख सर्वविदित है। हम पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान को अपने अधीन किसी भी क्षेत्र का भारत के खिलाफ सीमापार आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं करने देने के लिए विश्वसनीय, पुष्टि करने योग्य और अपरिवर्तनीय कदम उठाने सहित उपयुक्त माहौल बनाना चाहिए।
ALSO READ: PM मोदी के साथ बैठक : महबूबा मुफ्ती ने अलापा पाकिस्तान से बातचीत का राग
बागची से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस हालिया बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि कश्मीर मुद्दा सुलझ जाए तो दोनों देशों को परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं हो। 2016 में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर पड़ोसी देश के आतंकी समूहों द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब हो गए थे।
ALSO READ: RIL का बड़ा ऐलान, 3 साल में 10 लाख रोजगार पैदा करेगी रिलायंस, रिटेल कारोबार 3 गुना बढ़ेगा
उरी में एक भारतीय सेना के शिविर पर हमले के बाद रिश्ते और खराब हो गए। तब से भारत, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं कर रहा है और लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? भारत ने ओपेक देशों पर बढ़ाया दबाव...