वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस में सत्तासीन होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दे रहे जो बिडेन के पक्ष में हिलेरी क्लिंटन उतर आई हैं। बिडेन के अभियान तले कोरोना वायरस पर चर्चा के लिए हुए कार्यक्रम में क्लिंटन ने यह घोषणा की।
उन्होंने ट्रंप का नाम तो नहीं लिया लेकिन इस वैश्विक महामारी से निपटने के रिपब्लिकन पार्टी से आने वाले राष्ट्रपति के रवैए पर हमला बोला और उनकी तुलना में बिडेन के अनुभव की प्रशंसा की। बिडेन ने कहा है कि वे किसी महिला को उपराष्ट्रपति बनाएंगे। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में चुनाव होने हैं।
क्लिंटन का बिडेन के समर्थन में आना इसका उदाहरण है कि पार्टी की विविध विचारधाराओं के नेता भी उनके समर्थन में हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन आदि बिडेन के समर्थन में सार्वजनिक तौर पर आ चुके हैं (भाषा)