Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Live Updates : 2 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 32 लाख के करीब संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Live Updates

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (02:10 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोना वायरस बुधवार देर रात तक 2 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में ले चुका था और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख के करीब पहुंच चुका है। 9 लाख 88 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार चली गई है जबकि 31 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

इंदौर में बुधवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत
शहर में कोरोना ने अब तक 68 लोगों की जान ली
बुधवार को इंदौर में 19 नए मामले, कुल संक्रमित 1485 
कुल 286 सैंपलों में 267 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई
शहर के अस्पतालों में उपचारत मरीजों की कुल संख्या 1243 
इंदौर में 29 अप्रैल तक कील 7641 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है 

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 2 लाख 26 हजार 411 लोगों की मौत 
विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख 95 हजार 317 
पूरी दुनिया में 9 लाख 88 हजार 79 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए
 
तुर्की में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,17,589 हुए
कोरोना के कारण तुर्की में अब तक 3 हजार 81 लोगों की मौत 
कोरोना महामारी के कारण तुर्की में 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल
टेलीविजन और इंटरनेट से दूरस्थ शिक्षा प्रणाली 31 मई तक जारी
महामारी के कारण तुर्की में 12 मार्च से देशभर के स्कूल बंद हैं 
 
जर्मनी में बायोएनटेक ने शुरू किया कोरोना के संभावित टीके का परीक्षण 
23 अप्रैल से 12 स्वयंसेवियों पर बीएनटी 126 टीके का चिकित्सीय परीक्षण हुआ 
परीक्षण में करीब 200 लोग शामिल हो रहे हैं, जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच
 
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1,008 की मौत
देश में कुल मामले बढ़कर 31,787, 24 घंटों में 71 लोगों की मौत
बुधवार को 1,813 नए मरीज सामने आए, अब तक 7,796 मरीज स्वस्थ
 
महाराष्ट्र में 597 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 9,915
बुधवार को राज्य में 32 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 432 
महाराष्ट्र में 7,890 कोरोना मरीजों का उपचार जारी है 
राज्य में अब तक 1,37,159 लोगों की जांच हुई 
 
मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,000 पार
बुधवार को 475 नए मामले आए, 26 लोगों की मौत
मुंबई में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,457 पहुंचा
कोरोना मुंबई में 270 लोगों की जान ले चुका है 
धारावी इलाके में संक्रमण से 14 लोगों की मौत
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में 344 लोग संक्रमित
 
गुजरात में कोविड-19 के मामले 4,000 से पार
कोरोना से गुजरात में अब तक 197 लोगों की मौत
बुधवार को संक्रमण के 308 मामले, कुल संक्रमित 4,082
Corona Live Updates
अहमदाबाद में 234 नए मामले, कुल संक्रमित 2,777 हुए
बुधवार को अहमदाबाद में 9 लोगों की मौत, कुल मृतक 137
साबरमती जेल में 2 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
 
राजस्थान में अब तक 55 लोगों की मौत
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2438 हुई
बुधवार को राज्य में 74 नए मामले आए
जयपुर में बुधवार को 3 महिलाओं की मौत 
 
मध्यप्रदेश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 2,560 हुई
प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 130 लोगों की मौत 
24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की जान गई
 
पंजाब में 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन
पंजाब में 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 375 हुई
राज्य सरकार ने किया बुधवार को 4 घंटे की छूट का ऐलान
निषिद्ध क्षेत्र व रेड जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मिलेगी कुछ छूट
 
केरल में कोविड-19 के 10 नए मामलों में पत्रकार भी शामिल
टेलीविजन पत्रकार और तीन स्वास्थ्यसेवा कर्मी को कोरोना 
झारखंड में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 107 हुई
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392 हुई
बुधवार को बिहार में 26 नए मामले सामने आए
 
उप्र में कोरोना  के 81 नए मामले, आंकड़ा 2,134 तक पहुंचा
राज्य में 5 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 39 हुई 
औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस थाने के 20 पुलिस कर्मी पृथक-वास में 
सिटी चौक पुलिस कोरोना वायरस संक्रमित आरोपी के संपर्क में आए थे 
कर्नाटक में बुजुर्ग की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हुई
Corona Live Updates

- कर्नाटक में 9 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 532 पहुंची
- दिल्ली में 529 पत्रकारों की कोरोना वायरस की जांच हुई, तीन संक्रमित पाए गएः केजरीवाल
- कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संघर्ष के लिए मेघालय सरकार ने अपने मंत्रियों, नौकरशाहों और 80,000 कर्मचारियों के वेतन के एक हिस्से का भुगतान टालने का फैसला किया है।
- कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए यहां के एक चिकित्सक की पत्नी की रिपोर्ट भी आ गई है और उनमें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है।
- तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि चेन्नई, मदुरै और कोयंबटूर में लगाए गए चार दिन का पूर्ण बंद (शटडाउन) आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। पूर्ण बंद का आज आखिरी दिन है।
 
- भुवनेश्वर में 77 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल संक्रमितों की संख्या 119 पहुंची।
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 14,885 हो गई है जबकि महमारी से मरने वालों की तादाद 327 हो गई है।
- राजस्थान में कोविड-19 के 19 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 2,383 हो गई।
- आंध्र प्रदेश में 73 नए मामलों में 11 महीने का शिशु शामिल, कुल मामले 1332 हुए।
- कोरोना वायरस को चीन में ही नहीं रोका गया इसलिए दुनिया के 184 देश नर्क से गुजर रहे हैं: ट्रंप
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मिनेसोटा में मेयो क्लीनिक जाने के दौरान मास्क नहीं लगाया और इसके लिए उनकी आलोचना हो रही है।
- देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 1,007 हुई, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,332 हुई : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

- अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 10 लाख के पार, मृतक संख्या 58,000 पहुंची
- यूपी में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें 9 आगरा, 7 फिरोजाबाद और 4 लखनऊ के
- कोटा में एंबुलेंस नहीं मिलने पर दमा के एक मरीज को परिवार के लोग ठेला पर अस्पताल ले गए लेकिन पुलिस और चिकित्साकर्मियों की लापरवाही से व्यक्ति की जान नहीं बच सकी। 
-दुनियाभर में कोरोना से 2 लाख 16 हजार 431 लोगों की मौत
-विश्वभर में 31 लाख 20 हजार 711 लोग कोरोना से संक्रमित 
-पूरे विश्व में 9 लाख 47 हजार 190 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ
 
-भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 30,200 हुए
-देश में कोरोना वायरस ने अब तक 947 लोगों की जान ली
-भारत में 7000 से अधिक लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए
-महाराष्ट्र में 729 नए मामले कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती