ब्रासिलिया। ब्राजील की एक अदालत ने अमाजोनेस राज्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग नहीं करने के कारण सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर तीन करोड़ 30 लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 210 करोड़ रुपए) की जुर्माना राशि के भुगतान का आदेश दिया है।
फेसबुक पर यह जुर्माना वर्ष 2016 में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच के दौरान व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सएप संदेशों के आदान-प्रदान की जानकारी देने में विफल रहने के कारण लगाया गया है।
अभियोजकों के मुताबिक फेसबुक के वकील ने इस जुर्माना को अत्यधिक और असंगत करार दिया। फेसबुक के प्रतिनिधि ने हालांकि तत्काल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की। (भाषा)