Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फिलीपींस में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई

हमें फॉलो करें फिलीपींस में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई
, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (09:23 IST)
मनीला। फिलीपींस में मैग्सेसे से 5 किलोमीटर पश्चिम में बुधवार को आए भूकंप के तेज झटके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। तुलुनान शहर के मेयर रूएल लिम्बुनगन ने कहा कि दातु पग्लास इलाके में एक मकान के गिरने की वजह से 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
पास के एमलांग शहर के उप मेयर जोसेलितो पिनोल ने बताया कि इस इलाके में भूकंप की कारण एक व्यक्ति को आए दिल के दौरे की वजह से उसकी मौत हो गई तथा मैग्सेसे के डावाओ डेल सर इलाके में एक 2 साल की बच्ची के ऊपर सामान गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई।
 
इसके अलावा एक मामले में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसकी वजह से अंदर मौजूद मां और पुत्री की मौत हो गई। 
नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल ने हालांकि अभी तक हताहतों की संख्या और भूकंप से आधिकारिक नुक्सान की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
 
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र 6.77 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 125.13 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। मैग्सेसे तथा डावाओ डेल सर प्रांत में मलबा गिरने की वजह से 20 लोग घायल हुए हैं। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसकी वजह से कई मकानों को भी नुक्सान पहुंचा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सऊदी अरब के मदीना में भयानक हादसा, सड़क दुर्घटना में 35 की मौत