Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भूकंप से कांपा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत

हमें फॉलो करें भूकंप से कांपा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत
, सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (17:50 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप में 40 लोगों की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिन्दूकुश पहाड़ियां थीं। भूकंप धरती की सतह से 157 किलोमीटर नीचे आया। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के प्रवक्ता तैमूर अली ने कहा कि पेशावर, मालाकंद, मरदान, चरसद्दा, स्वात और हजारा इलाकों में भूकंप महसूस किया गया।

अली ने बताया कि अब तक प्रांत में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले 24 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा समेत पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप आया था। उसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी और 450 लोग घायल हो गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या विवाद : मुस्लिम पक्षकारों का आरोप, हिन्दू पक्ष से नहीं सिर्फ हमसे ही सवाल किए जा रहे हैं