ट्रंप के साथ पुतिन की अगले महीने यूरोप में हो सकती है शिखर वार्ता

Webdunia
गुरुवार, 28 जून 2018 (10:35 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के साथ उनकी शिखर वार्ता अगले महीने यूरोप में हो सकती है। ट्रंप 11-12 जुलाई को नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रसेल्स जाने वाले हैं।


इस दौरान संभवत: वे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बातचीत करने के लिए इंग्लैंड भी जाएं। पुर्तगाल के मार्सेलो रेबेलो डि सूजा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने पहले ही दिन कहा था, रूस और चीन और अन्य सभी के साथ मधुर संबंध बनाना अच्छी बात है। इसलिए यह दुनिया के लिए अच्छा है, यह हमारे लिए अच्छा है और यह सभी के लिए अच्छा है। इसलिए हम मेरी यूरोप यात्रा के दौरान संभवत: मिलेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मॉस्को यात्रा के बाद ट्रंप और पुतिन के बीच शिखर वार्ता की संभावना बन रही है। ट्रंप ने कहा कि आज पुतिन के साथ शिखर वार्ता की जगह और तारीख स्पष्ट हो जाएगी। दोनों नेताओं के बीच इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों से इतर दो मुलाकातें हुई हैं।

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि हम सीरिया, यूक्रेन और अन्य कई विषयों पर बातचीत करेंगे। हम देखेंगे कि क्या होता है। आप कह नहीं सकते हैं कि क्या होगा। उन्होंने कहा, आप बैठकों के बारे में कभी पक्का नहीं हो सकते हैं कि क्या होगा। लेकिन मुझे लगता है कि लोगों के साथ मुलाकातों से काफी कुछ अच्छा हो सकता है।
ट्रंप ने कहा, चीन के राष्ट्रपति शी (जिनपिंग) के साथ हमारी बैठक बहुत अच्छी रही थी। मैं जहां भी गया, मेरी बैठकें अच्छी रहीं। इसलिए शायद इससे भी कुछ सकारात्मक निकल आए। फिलहाल इक्वाडोर की यात्रा पर गए अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इस बैठक का स्वागत किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश पूर्ण पेंशन के हकदार

सासाराम में युवक की हत्‍या, पुलिस पर पथराव, 8 लोग गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात, क्‍या है फसाद की जड़?

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

अगला लेख