लॉस एंजिल्स। मशहूर फिल्मकार डेविड लिंच का मानना है कि राजनीति में अवरोध पैदा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इतिहास के सबसे महान राष्ट्रपति बन सकते हैं।
‘मलहौलैंड ड्राइव’, ‘ट्विन पीक्स’ और ‘ब्लू वेलवेट’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले लिंच ने ‘गार्डियन’ सामाचार-पत्र को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी राजनीति में कोई खास रूचि नहीं है और 2016 राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राथमिक चरण में उन्होंने बर्नी सैंडर्स का वोट किया था।
उन्होंने कहा, ‘वह इतिहास में सबसे महान राष्ट्रपति के तौर पर जाने जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने चीजों में अवरोध पैदा किए है। बुद्धिमानी में कोई इस शख्स का मुकाबला नहीं कर सकता।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे तथाकथित नेता देश को आगे नहीं ले जा सकते, कुछ भी नहीं कर सकते। वे बिल्कुल बच्चों की तरह हैं।’ ट्रम्प ने ट्वीट कर लिंच के इस साक्षात्कार का लिंक टैग किया है। (भाषा)