वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर व्यापार मसले पर 'क्रुद्ध रहने' का आरोप लगाया।
कनाडा के क्यूबेक में आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात होनी है जिसमें व्यापार असहमतियों पर बातचीत होने की संभावना है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, अमेरिका और कनाडा के बीच वर्षों से चले आ रहे संबंधों के बावजूद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो क्रुद्ध बने रहते हैं।
ट्रंप ने कहा, लेकिन वे इस बात को नहीं झुठला सकते कि कनाडा दुग्ध उत्पादों पर हमसे 300 प्रतिशत शुल्क वसूलता है, जिससे हमारे किसानों के हितों को नुकसान पहुंचता है और हमारी कृषि की भारी क्षति हो रही है। (वार्ता)